सरेआम मार थप्पड़ पड़ने पर, अपमानित महसूस करते हुए पांच ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सरेआम मार थप्पड़ पड़ने पर, अपमानित महसूस करते हुए पांच ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायगढ़। आंगनबाड़ी सहायिका से सरेआम मार खाना एक ग्रामीण को इतना नागवार गुजरा कि उसने खुद को अपमानित महसूस करते हुए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

दरअसल, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भालू पखना निवासी समयनाथ ने गांव के ही बोधराम नमक व्यक्ति से रुपये उधार लिए थे। उधार चुकाने के बदले उसने बुधराम को खेती करने के लिए जमीन दे दी थी।

कुछ दिन पहले बोध राम शराब के नशे में आया और उसने समयनाथ को जमीन वापस लेने की बात कहते हुए खेती करने से इंकार कर दिया। समयनाथ ने इसकी शिकायत आंगनबाड़ी सहायिका प्रभा एक्का से की और ये भी कहा कि क्या आपने बोधराम को जमीन वापस करने के लिए कहा है।

इस बात से आंगन बाड़ी सहायिका प्रभा एक्का का गुस्से में आ गई थी। शुक्रवार को समयनाथ अपने पड़ोसियों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इस दरम्यान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा एक्का के साथ फिर से उसका विवाद हो गया। ऐसे में प्रभा वहां पहुंची और सबके सामने उसने समयनाथ का कालर पकड़कर तमाचा जड़ दिया।

घर के बाहर हो हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया था। घटना के कुछ समय बाद समयनाथ ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपमानित होने की बात कही है। मृतक गांव का पंच बताया जा रहा है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भालू पखना का है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment