बंगाल पंचायत चुनाव में अब तक 9 लोगों की मौत, शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर बोला हमला

Latest Bengal Panchayat Election 2023 News : कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था पानी मांग गई है. शुक्रवार से हिंसा का दौर शुरू हुआ और शनिवार को दिनभर हमले, बमबारी, गोलीबारी और चाकूबाजी घटनाएं सामने आती रहीं. वोटिंग के बीच हिंसा में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. गुंडई और दबंगई का आलम ऐसा रहा कि कई जगह बैलेट पेपर लूटे गए. उनमें आग लगा दी गई. कहीं पानी डालकर खराब कर दिया. कूच बिहार में तो एक युवक बैलेट बॉक्स ही छीनकर भाग गया.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दी जा रही है. यहां तक कि लोगों को वोटिंग से रोकने के भी आरोप सामने आए हैं. कई जगह बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की तस्वीरें आईं. कूचबिहार की इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोपी युवक पहले मतपेटी छीनता है, फिर उसे हाथों में लेकर दौड़ लगा देता है. ये युवक खुलेआम मतपेटी लेकर भाग गया है. उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. घटना माथाभांगा की है. आरोपी के साथ एक अन्य शख्स भी भागते देखा गया.

अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की। कुछ जगहों से बूथ लूटे जाने की खबरें भी आ रही हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल चुनाव में आज सुबह से वोटिंग के दौरान नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है।

कई जगह बूथ कैपचरिंग की घटनाएं सामने आईं तो कई जगह लोगों के पहले ही वोट पड़ जाने की शिकायतें आईं। बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा प बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधा है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हिंसा के लिए कौन जिम्मेदारहै? यह चुनाव नहीं हो रहा, मौत हो रहा है। हिंसा आगजनी हो रही है। कंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की बात कही गई थी। कहां हैं वह?

‘खुलेआम हो रही लूट’

सुवेंदु ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी की निगरानी का दावा किया गया था लेकिन कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। खुलेआम हिंसा हो रही है। वोटों की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में वोट नहीं हो रहे लूट हो रही है।

‘ममता बनर्जी चाहती हैं 200 लोग मरें’

नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम-1 ब्लॉक के बूथ नंबर 77 के नंदनायकबर प्राइमरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह किसका चुनाव है? राज्य सरकार का। किस राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव केंद्रीय बलों के पास जाते हैं! हमें इतना बल मिला है क्योंकि हमने बीजेपी का मामला बनाया है। लेकिन, उनका उपयोग नहीं किया गया। इतने बड़े राज्य में एकदलीय चुनाव क्यों? मतदान एक-एक सिपाही और सिविक वालंटियर्स द्वारा कराया जाता है। ममता बनर्जी चाहती हैं कि 200 लोग मरें।

‘चुनाव को बनाया तमाशा’

सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के भाड़े के हत्यारे राजीव सिन्हा राज्य भर में अपनी योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह उनका लोकतंत्र का मॉडल है। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘रात में मतदान हुआ है। लोग वोट देने पहुंचे तो पता चला कि उनके मत पड़ चुके हैं। पूर्वी मेदिनीपुर में आतंक चल रहा है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। कुछ स्थानों पर, वे हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे हैं। चुनाव को जानबूझकर एक तमाशा के रूप में लिया गया है।

‘घर में घुसकर हो रहीं हत्याएं’

शमिल भट्टाचार्य ने कहा कि आयोग ने यह नहीं बताया कि केंद्रीय बल कहां भाग रहे हैं। हम जो देख सकते हैं वह यह है कि अधिकांश बूथों पर एक पुलिसकर्मी है। महिला उम्मीदवारों को पीटा जा रहा है। घरों में घुसकर हत्या की जा रही है। आठ लोग मारे गए हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस पार्टी के लोग मर रहे हैं। लेकिन, खूनी राजनीति स्वीकार्य नहीं है। लोकतंत्र कहां है! राज्यपाल आम लोगों के अधिकारों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं।

नादिया में भी लूटी गईं मतपेटियां

नादिया में ग्रामीणों ने मतपेटी को जला दिया है. बीजेपी ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. घटना चकदा ब्लॉक के घेतुगाछी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 251, 252, 253 की है. आरोप है कि रात के अंधेरे में मतपेटियां लूटी गईं और सुबह मतपेटियां सील कर दी गईं. टीएमसी के खिलाफ शिकायत की गई है. घटना के विरोध में बीजेपी ने शिमुराली-कालीबाजार स्टेट हाईवे पर मंडलहाट में सड़क जाम कर दी. उधर, ग्रामीणों ने कथित तौर पर मतपेटियां जला दीं.

हुगली में उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी

हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई है. घटना का आरोप टीएमसी के वर्कर्स पर लगा है. कहा जा रहा है कि टीएमसी के वर्कर्स ने कथित तौर पर लड़की के माथे में गोली मारी है. घटना के बाद लड़की को कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पोलिंग बूथ पर तनाव बढ़ गया है. घटनास्थल से गोलियों और बम के खोखे भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को सूचना दी गई है. घटना से तारकेश्वर के माल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के टिपना इलाके के लोग भयभीत हैं. निर्दलीय उम्मीदवार का नाम पिंटू सिंह है. वो टीएमसी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय खड़ा हो गया था.

मतदान से जुड़े अपडेट्स

  • गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘मैं सुबह से फील्ड पर निकला हूं। मुझे लोगों ने बताया कि कैसे गुंडे उन्हें वोट डालने नहीं दे रहे हैं। चुनाव बैलेट से लड़ा जाना चाहिए बुलेट से नहीं।’
  • पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के रेजिडेंट्स ने TMC पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन का बॉयकॉट किया। लोगों ने सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग की।
  • शनिवार तड़के मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में TMC और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसमें TMC कार्यकर्ता को गोली मार दी गई।
  • हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को TMC कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी।
  • तृणमूल ने आरोप लगाया कि कई पोलिंग सेंटर्स पर केंद्रीय बल के जवान लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं।
  • हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई। लोगों का आरोप है कि गोली TMC कार्यकर्ताओं ने मारी है।
  • कोलकाता में BSF के इंस्पेक्टर जनरल एस सी बुदाकोटी ने पश्चिम बंगाल के इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात की।

Related posts

Leave a Comment