मनचले बाईक सवार युवकों को न्यूसेंस फैलाना पडा महंगा वीडियो हुआ वायरल…

मनचले बाईक सवार युवकों को न्यूसेंस फैलाना पडा महंगा वीडियो हुआ वायरल…

दंतेवाड़ा :- दंतेवाड़ा गुरूवार को बाईक सवार युवकों को न्यूसेंस फैलाते हुए बाइक चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार दोनों युवकों की पहचान कर थाना तलब कर कार्यवाही किया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जांच पड़ताल में पता चला कि वीडियो दन्तेवाड़ा नगर के बस स्टैण्ड के पास स्थित अमित कलैक्शन के सामने का है।

जहां पर दो युवा देवदास कर्मा पिता जगदीश कर्मा और अंकुश कर्मा पिता पाण्डुराम कर्मा दोनो निवासी ग्राम फरसपाल बाइक में अपनी शर्ट उतार कर साबुन लगाते हुये सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट करते हुये न्यूसेंस क्रिएट कर आने जाने वाले आम नागरिकों का भी जीवन खतरे में डाल रहे थे।

दंतेवाड़ा पुलिस को मामला संज्ञान में आने आर थाना फरसपाल द्वारा युवकों पर एमवी एक्ट धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया। दोनो युवकों द्वारा अपने कृत्य के लिए माफी भी मांग गया। दोनों युवक को थाने में उठक बैठक करा कर चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसे कृत्य करते पाए गए तो इससे भी ज्यादा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Leave a Comment