नानगुर पहुंच विधायक रेखचंद जैन ने मनाया ब्लॉक अध्यक्ष नीलू का जन्मदिन केक कटवाकर मनाया गया जन्मदिन…

नानगुर पहुंच विधायक रेखचंद जैन ने मनाया ब्लॉक अध्यक्ष नीलू का जन्मदिन केक कटवाकर मनाया गया जन्मदिन

जगदलपुर :- शनिवार दोपहर बाद संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन तहसील मुख्यालय नानगुर पहुंचे। पंचायत भवन प्रांगण में उन्होने कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल से केक कटवाया।

बघेल को बुके भेंट किया गया। उन्हें केक खिलाकर हर्ष- उल्लास से जन्म दिन मनाया गया। जैन के सहयोगियों ने बारी-बारी से नीलू का मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उल्लासपूर्ण वातावरण में जन्मदिवस मनाया गया।

इस दौरान सरपंच शांति बघेल, सिडमुड़ सरपंच हरिबंधु नाग, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, मुन्ना सेठिया, हरिहर सेठिया, विनोद सेठिया, लोकेश सेठिया, शंकर नाग, खगपति, भैरम बघेल, मनिता सेठिया, अरुण, गणेश सेठिया, शरद नागे, छोटे कवाली सरपंच विजय ध्रुव आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment