बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट, ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाले गिरफ्तार……

मेरठ : उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने 7 जुलाई को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित गोपाल दी हट्टी ज्वेलरी शॉप के भीतर बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के सैनी नगर खतौली निवासी मुकेश उर्फ टिट्टू और बिहार के वैशाली जिले के खरथान निवासी संजय शाह के रूप में हुई। मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मुकेश और संजय ने लूट की योजना बनाई थी। संजय के ऊपर वर्तमान में 3 लाख रुपये और मुकेश पर 2 लाख 50 हजार रुपये का कर्ज था। दोनों कर्ज से छुटकारा पाना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि आरोपी मुकेश के वर्ष 2002 में गाजियाबाद के एक कारोबारी का अपहरण और फिरौती के मांगने के आरोप में 14 साल की सजा काट चुका था।

जबकि संजय शाह भी एनडीपीएस एक्ट में 10 साल की सजा काट चुका था। दोनों बदमाशों ने लगभग 6 साल तक तिहाड़ जेल में एक साथ व्यतीत किये जहां दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में आये। वारदात को अंजाम देने से पहले 24 जून को मुकेश ने संजय शाह के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप पर ग्राहक बनकर आये थे और दोनों आरोपियों ने बेगमपुल चौक में रेकी की थी।

एसपी ने कहा कि 7 जुलाई को उन्होंने टारगेट की पहचान की। योजना के अनुसार, दो हथियारबंद लोगों ने हट्टी ज्वेलर्स शाॅप को लूट लिया। अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रतिरोध से बचने के लिए उन्होंने हट्टी ज्वेलर्स शाॅप का चयन किया। क्योंकि शाॅप के काले शीशे होने के कारण बाहर से अन्दर दिखता नहीं है। इस घटना के बाद ज्वेलरी शॉप मालिक राजीव कपूर ने लालकुर्ती पुलिस स्टेशन पहुंचा और इस घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एसपी ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी बरामद की गई है। जिसमें चांदी के 2 गणेश लक्ष्मी, 18 चांदी के बिछवे, 500 रुपये के सिक्के, 3 सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट, 2 जोड़े कुंडल, 3 जोड़ी कान की बालियां, 9 कान के टाप्स,11 सोने की नोज पिन, 6 सोने के पैंडेंट,

एक सोने के गले का हार, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स 10 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, हमने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए 2 तंमचे 315 (बोर), 3 नाजायज चाकू भी बरामद किए हैं। एसपी ने कहा कि राजीव कपूर की शिकायत के आधार पर लालकुर्ती पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

Related posts

Leave a Comment