ईविप्रा उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा जगदलपुर शहर के सबसे बड़े द बिग जिम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।

ईविप्रा उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा जगदलपुर शहर के सबसे बड़े द बिग जिम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।

जगदलपुर :- साथ मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर सफीरा साहू भी मौजूद रही

जगदलपुर जिम के उद्घाटन के दौरान ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा अत्याधुनिक मशीनों से वर्क आउट करते नजर आये। इस दौरान उन्होंने कहा की किसी भी कार्य के सार्थक परिणाम के लिये स्वास्थ होना आवश्यक है।

कसरत से हमें तंदरुस्ती के साथ साथ कई नई ऊर्जा भी मिलती है इससे मष्तिष्क पर व्यापक असर पड़ता है और वह तेजी से काम करता है।इसलिये हर व्यक्ति को कामकाज मे व्यस्तता के बावजूद वर्क आउट करना ही चाहिये। इस राजीव का संदेश युवाओं के मन को भा गया

Related posts

Leave a Comment