बाप-बेटे ने कुल्हाड़ी से किया दंपती पर हमला, महिला गंभीर…..

बाप-बेटे ने कुल्हाड़ी से किया दंपती पर हमला, महिला गंभीर

सक्ती : जिले में बाप-बेटे ने एक दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से महिला की हालत गंभीर है। उसे रायगढ़ रेफर किया गया है।

पति-पत्नी करीत तीन साल पहले उधार दिए 10 हजार रुपये मांगने के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम टुण्डरी निवासी विमल प्रसाद साहू ने गांव के ही रहने वाले भोजराम धिरहे को करीब तीन साल पहले 10 हजार रुपये उधार दिए थे।

इसके बाद भी वो पैसे नहीं लौटा रहा था। इसी बीच रुपये की जरूरत होने पर शनिवार को विमल साहू अपनी पत्नी कुसुम साहू के साथ रुपसे लेने के लिए भोजराम के घर पहुंच गए। रुपये मांगने पर पर भोजराम और उसका बेटा सतवन आक्रोश में आ गए।

मांगने पहुंचे थे उधार दिए 10 हजार रुपये

आरोप है कि, बाप-बेटे ने दंपती को गालियां देनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच आरोपी भोजराम घर के अंदर गया और कुल्हाड़ी लाकर कुसुम साहू पर वार कर दिया।

सिर पर चोट लगने से कुसुम वहीं गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी भाग गए। कुसुम को अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखकर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment