दर्दनाक हादसा! मां की कार से ही कुचल गई 13 महीने से मासूम बच्ची; अमेरिका का मामला…

अमेरिका के एरिजोना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर एक 13 महीने की मासूम की अपनी ही मां के कार से कुचलकर मौत हो गई।

यह दुर्घटना बीते गुरुवार को परिवार के कॉटनवुड स्थित घर पर हुई छह जुलाई को यवापाई काउंटी शेरिफ ऑफिस में महिला ने फोन किया था। इसमें महिला ने घटना के बारे में जानकारी दी थी।

कार की चपेट में आई बच्ची
जानकारी की मुताबिक कार को एक तंग जगह से बाहर निकालना था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि उसने अपनी बेटी को सुरक्षित जगह पर लिटाया हुआ है।

कार को बाहर निकालते वक्त उसकी बेटी अगले पहिए की चपेट में आ गई। इसके चलते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रहे। बच्चे को वर्डे वैली मेडिकल सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की हो रही है जांच
वाईएससीओ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो अब घटना की जांच कर रहा है। फिलहाल यह जानकारी नहीं हो सकी है कि महिला को उसके बेटी की मौत के मामले में आरोपी बनाया जाएगा या नहीं।

मरने वाली बच्ची की पहचान 13 महीने की साइरा रोज थोमिंग के रूप में हुई है। बच्ची की मौत पर परिजनों ने दुख जताया है।

उसके अंकल ने लिखा कि वह एक छोटी बच्ची थी, जो दुनिया में रोशनी और चेहरों पर मुस्कान लेकर आई थी। बच्ची का जन्म 16 मई 2022 को हुआ था।

Related posts

Leave a Comment