पढ़ाई सभी धर्मों का अधिकार : रेखचंद जैन शाला प्रवशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए…..

पढ़ाई सभी धर्मों का अधिकार : रेखचंद जैन शाला प्रवशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए

जगदलपुर :- अन्जुमन इस्लामिया कमेटी ने किया भव्य आयोजन

मंगलवार को अन्जुमन इस्लामिया कमेटी के द्वारा स्थानीय अन्जुमन उर्दू- हिंदी हायर सेकंडरी स्कूल के शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया था।

कमेटी अध्यक्ष हाजी अबुल हाशिम खान ने अन्य पदाधिकारियों व समाज के सदस्यों के साथ जैन का पुरजोर इस्तकबाल किया गया।

मुख्य अतिथि की जानिब से बोलते संसदीय सचिव व विधायक जनाब रेखचंद जैन ने कहा कि पढ़ाई पर सभी धर्मों का अधिकार है, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

विधायक ने कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार का उद्घोष भी किया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को पद्मश्री शमशाद बेगम ने भी संबोधित किया। अन्जुमन इस्लामिया कमेटी अध्यक्ष हाजी हाशिम खान ने स्कूल की स्थापना व प्रगति की जानकारी दी।

नवप्रवेशियों को प्रतिभाशालियों के साथ मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान शाला के नवप्रवेशियों के साथ विभिन्न कक्षाओं के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मान प्रदान किया गया। नए बच्चों को स्कूल सामग्री प्रदान की गई।

इस दौरान छग राज्य हज कमेटी सदस्य मो इमरान खान, अय्यूब खान, एस करीमुद्दीन, हाजी हसन साहब, हनीफ़ भाई, अशरफ भाई, अमजद खान, अकील खान, मो सलीम, तौफीक पाशा, एजाज अहमद, यशवर्धन राव, राजेश राय, मोबीउदद्दीन, शफीक रायपुरी, नवाजुद्दीन गोरे, इश्तियाक खान, इस्लाम बख्श,

अब्दुल सकूर, रहमान खान, मोइन कुरैशी, अब्दुल रहीम, फ़ैज़ मोहम्मद, मो हफीज, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, प्राचार्या सान्या, सूर्या पाणि, श्रीमती संगीता जैन, संतोष सिंह, इलियाश भाई, जाहिद खान, अब्दुल हफीज, स्कूल की शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment