राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह, सांसद बैज भी बैठे…….

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह, सांसद बैज भी बैठे

जगदलपुर / रायपुर :- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित मानहानि केस में फंसाए जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्याग्रह किया गया। रायपुर में आयोजित सत्याग्रह में बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शामिल हुए।

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुराने मामले को खुलवाकर मानहानि का केस चलाए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में मंगलवार को सत्याग्रह आंदोलन किया।

सत्याग्रह में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, आदिवासी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

इस मौन सत्याग्रह में शामिल सभी नेता अपने मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे। सांसद दीपक बैज ने इस संवाददाता से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ भाजपा कितनी भी साजिशें कर ले कांग्रेस और राहुल गांधी सच्चाई के रास्ते से हटने वाले नहीं हैं। भाजपा की पोल हम लोग खोलते रहेंगे।

बैज ने कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी को अकेला न समझें, पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है। जरूरत पड़ी कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता अपने नेता राहुल गांधी के लिए जेल जाने को तैयार है।

Related posts

Leave a Comment