बस्तर साँसद दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भंवन जगदलपुर में कल देर रात्रि पटाखे व आतिशबाजी कर खुशीया मनाई।

बस्तर साँसद दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भंवन जगदलपुर में कल देर रात्रि पटाखे व आतिशबाजी कर खुशीया मनाई।

जगदलपुर / उसरीबेड़ा :- नय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने कि खुसी में कल देर रात्रि उन केगृहग्राम उसरीबेड़ा में जश्न का माहौल रहा

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का गृहग्राम बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित गांव उसरीबेड़ा है। देर शाम जैसे ही बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खबर आई, जगदलपुर और उसरीबेड़ा ने जश्न का माहौल बन गया।

उसरीबेड़ा के युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और खुशियां मनाईं। गांव में जश्न का माहौल देर रात तक चलता रहा। वहां निवासरत दीपक बैज के परिजनों को बधाई देने लोगों की भीड़ उमड़ती रही। वहीं जगदलपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं का मजमा लग गया।

कार्यकर्त्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। जगदलपुर स्थित बैज के निवास में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने दीपक बैज की धर्मपत्नी पूनम बैज का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment