दुर्गा मंदिर के पास ट्रकों का जमघट…..

दुर्गा मंदिर के पास ट्रकों का जमघट

 बेमेतरा  : मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा के वार्ड नंबर 15 दुर्गा मंदिर नयापारा के पास एफसीआई चावल गोदाम तथा खातू गोदाम है जिसके कारण आए दिन रोड पर ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है

आपको बता दें कि दुर्गा मंदिर एक चौराहा है जिसमें शहर का मुख्य मार्ग कहां जाने वाला गौरव पथ गुजरता है आसपास घनी आबादी वाली कई वार्ड लगे हुए हैं पास आसपास में पब्लिक स्कूल तथा सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल है

जहां सुबह सुबह स्कूल के टाइम में छोटे-छोटे बच्चों का आना जाना लगा रहता है साथ ही आसपास में रह रहे वार्ड वासियों का भी रोजमर्रा के कार्यों के कारण आना जाना लगा रहता है

जिसमें इन ट्रकों का रोड के ऊपर खड़े होने से आने जाने में काफी परेशानी होती है इस प्रकार ट्रकों को खड़े रहने से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है

Related posts

Leave a Comment