ट्रैक्टर यूनियन संघ का गठन हुआ लक्ष्मी पटेल बनाए गए अध्यक्ष…..

ट्रैक्टर यूनियन संघ का गठन हुआ लक्ष्मी पटेल बनाए गए अध्यक्ष

मुंडा : लवन परिक्षेत्र में ट्रेक्टर यूनियन संघ का गठन 13 जुलाई को किया गया। इसमें लवन, लाहोद, बिटकुली, तिल्दा, खैंदा, खम्हरिया, डोंगरा, चांटीपाली बगबुड़ा, के सदस्य संगठित किया गया।

इस संगठन में बिटकुली से लक्ष्मी पटेल को अध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मत्ति से चुना गया। वहीं, उपाध्यक्ष इन्द्रजीत उर्फ चंकी बार्वे सचिव विनोद साहू व कोषाध्यक्ष मनेन्द्र साहू को चुना गया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से अधिकार क्षेत्र में रहकर कार्य करने व संघ के निर्णय का पालन करने के लिए बोला गया। इसके अतिरिक्त कोई भी सदस्य चोरी छिपे किसी रेत घाट से बिना कुछ जानकारी या सूचना दिए रेत का परिवहन नहीं कर सकेगा।

इस दौरान अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल, उपाध्यक्ष इन्द्रजीत उर्फ चंकी बार्वे, सचिव विनोद साहू, कोषाध्यक्ष महेन्द्र साहू सदस्यगणो में राजू चन्द्राकर, लकेश्वर, गोलू साहू, रवि यादव, सेवियर पाटले, सुकदेव साहू, सुरज अनंत, राहूल यादव, वतन बंजारे, अग्नि कोसले, नारायण बंजारे, कमल गेण्डरे, शिवम प्रजापति, साकेत ताम्रकार, आशु यादव सहित संघ के अन्य पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment