डस्टर से गांजा तस्करी, रायपुर पुलिस ने महिला सहित तीन तस्कर को किया गिरफ्तार…..

रायपुर। रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई

कि चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में गांजा रखे है तथा गांजा को उड़ीसा से रायपुर की ओर तस्करी कर रहें है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आरंग को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन एवं वाहन में सवार व्यक्तियों को पकड़ने हेतु क्षेत्र में नाकेबंदी करने के साथ ही वाहनों में पेट्रोलिंग कर तस्करों की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत पारागांव मोड़ पास वाहन को आता देख चिन्हांकित कर वाहन को रोकवाने का प्रयास किया गया। किन्तु वाहन चालक वाहन को और अत्यधिक गति से चलाते हुए भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनके वाहन का लगातार पीछा करते हुए

वाहन को रूकवाया गया। वाहन के अंदर 02 पुरूष एवं 01 महिला सवार थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अमित कुमार साहू, राजेश साहू एवं कल्पना बाग होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा एवं 01 नग पिस्टल रखा होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 किलो 500 ग्राम गांजा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त डस्टर वाहन क्रमांक सी जी/17/के एच/5032 जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये एवं 01 नग पिस्टल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 459/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट तथा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा गांजा व पिस्टल को उड़ीसा राज्य से लाना बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :-

01. अमित कुमार साहू पिता तोषण साहू उम्र 25 साल निवासी छोट उरला थाना अभनपुर जिला रायपुर।

02. राजेश साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 27 साल साकिन गोबरा नवापारा वार्ड नं0 04 मेडम चौक थाना गोबरानवापारा जिला रायपुर।

03. कल्पना बाग पति अंगद बाग उम्र 42 साल साकिन लक्ष्मी नगर टाइगर कालेज के पास राजा खरियार थाना राजा खरियार उड़ीसा।

Related posts

Leave a Comment