Gautam Adani : भारतीय की अर्थव्यवस्था 2050 तक दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी : गौतम अदाणी…

गौतम अदाणी ने कहा,

  • मेरा अनुमान है कि अगले दशक के अंदर, भारत हर 18 महीने में अपनी GDP में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा
  • भारत की जनसंख्या लगभग 15% बढ़कर 160 करोड़ होने की उम्मीद है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय 700% से अधिक बढ़कर लगभग 16,000 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी.
  • यह हमें 2050 तक 25-30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर ले जाएगा
  • भारत के शेयर मार्केट कैप को 40 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा ले जाएगा, यानी मौजूदा स्तरों से लगभग 10 गुना ज्यादा

अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर ये कहा

  • अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने वित्त वर्ष 22-23 के लिए नए वित्तीय प्रदर्शन के रिकॉर्ड बनाए
  • अदाणी ग्रुप का FY23 EBIDTA 36% बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये हो गया
  • कुल आय 85% बढ़कर 2,62,499 करोड़ रुपये हो गई
  • कुल मुनाफा 82% बढ़कर 23,509 करोड़ रुपये हो गया
  • अदाणी ग्रुप ने नेट डेट EBITDA रेश्यो 3.2 गुना से सुधारकर 2.8 गुना किया
  • FY23 में ग्रुप के प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज EBITDA में नए कारोबारों का हिस्सा 50% था
  • FY23 ऑपरेशनल, फाइनेंशियल रिजल्ट हमारी सफलता के प्रमाण हैं, कस्टमर बेस में विस्तार जारी रहेगा
  • अदाणी ग्रुप की बैलेंस शीट, संपत्ति, ऑपरेटिंग कैश फ्लो लगातार मजबूत हो रहा है
  • कारोबारों का अधिग्रहण करने और उन्हें नया स्वरूप देने की रफ्तार पूरे भारत में बेजोड़ है

पर्यावरण पर गौतम अदाणी ने कहा-

  • अदाणी ग्रुप, भारत की नेट जीरो जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है
  • ऑपरेशनल रीन्‍यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 49% बढ़कर 8 गीगावॉट से अधिक हो गया
  • राजस्थान में 2.14 गीगावॉट की दुनिया की सबसे बड़ी हाइब्रिड सोलर विंड प्रोजेक्ट शुरू की
  • 2030 तक हमारा लक्ष्‍य 45 गीगावॉट रीन्‍यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है

मुंबई एयरपोर्ट पर गौतम अदाणी –

  • नवी मुंबई एयरपोर्ट दिसंबर 2024 तक ऑपरेशनल शुरुआत, एयरपोर्ट ट्रांजिशन के लिए तैयार हो जाएगा
  • दो प्रमुख परियोजनाओं में नवी मुंबई हवाई अड्डा और कॉपर स्मेल्टर शामिल हैं. दोनों तय समय पर हैं
  • दिसंबर 2024 तक  नवी मुंबई एयरपोर्ट की ऑपरेशनल शुरुआत हो जाएगी
  • FY 2021-22 में इंटिग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट वॉल्यूम 37% बढ़कर 88 MMT हो गया

एनडीटीवी पर गौतम अदाणी –

  • डेटा सेंटर JV AdaniConneX कम समय में 350 मेगावाट क्षमता मध्यम अवधि में 1 गीगावॉट क्षमता स्थापित करने जा रहा है
  • ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक है
  • ग्रीन पावर सेगमेंट में ये गेमचेंजर साबित होगा

अदाणी पोर्ट्स पर गौतम अदाणी-

  • 2023 तक APSEZ कार्बन न्यूट्रल होने की उम्मीद,  EBIDTA भी तीन गुना हो जाएगा
  • अगले 12-24 महीनों में, APSEZ विझिंजम में भारत का सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट हब और कोलंबो में एक बंदरगाह भी शुरू होगी
  • इज़राइल में हाइफा बंदरगाह के अधिग्रहण से अपने बंदरगाहों को हिंद महासागर से लेकर भूमध्य सागर तक जोड़ने की अनुमति मिलेगी
  • इस अधिग्रहण से भारत की ग्रोथ स्टोरी, क्षेत्रीय विकास का अवसर मिलेगा

पावर प्रोजेक्ट पर गौतम अदाणी –

  • अदाणी पावर अब बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति कर रही है
  • FY23 में 1.6 GW अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट शुरू किया
  • मध्य प्रदेश में 1.6-गीगावॉट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्रोजेक्ट लगा रहे हैं

अदाणी ट्रांसमिशन पर अदाणी प्रमुख –

  • अदाणी ट्रांसमिशन तेजी से आगे बढ़ रही है
  • अदाणी ट्रांसमिशन बाजार की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है
  • अदाणी ट्रांसमिशन का आय सालाना 18% बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये के पार हो गया
  • अदाणी ट्रांसमिशन मुंबई को 60% रेन्युएबल एनर्जी की ओर ले जाएगा
  • सोलर, विंड एनर्जी से 50% से अधिक बिजली वाला मुंबई दुनिया का पहला मेगा शहर होगा

अदाणी गैस पर चेयरमैन –

  • अदाणी टोटल गैस  की आय में 46% बढ़कर 4,683 करोड़ रुपये हुई
  • अदाणी ग्रुप वैश्विक निवेश भागीदारों को आकर्षित करना जारी रखा है
  • मार्च में GQG पार्टनर्स के साथ सेकेंडरी मार्केट में सफलापूर्वक पूरा किया
  • GQG पार्टनर्स के साथ लेनदेन का वैल्यू 1.87 बिलियन डॉलर था

भारत के भविष्य पर चेयरमैन अदाणी

  • “और मजबूत होकर खड़े होंगे’, गौतम अदाणी ने शेयरधारकों को दिया भरोसा
  • “अच्छाई के साथ विकास” इस दर्शन में हमेशा से विश्वास रहा
  • “और मजबूत होकर खड़े होंगे’
  • अवसर के नजरिए से भारत सबसे खास जगह बन गया है

Related posts

Leave a Comment