बारिश में भीगते हुए युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में लीजधारकों ने विधायक का पुतला दहन किया…

भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं लीज धारकों द्वारा संयुक्त रूप से बेरोजगार चौक सिविक सेंटर पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का पुतला दहन किया गया।

विधायक द्वारा जनता के साथ छल कपट कर लीज के विषय पर भ्रम फैलाया जा रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा हम विधायक के द्वारा छटवे चरण के लीज को लाने की बात कही थी जो अभी तक नही हुआ, हम लीज का विरोध नहीं करते परंतु भ्रम से इस भिलाई की जनता को फसने भी नहीं देंगे।

लीज का आश्वासन जो भिलाई विधायक ने लोगों को दिखाया था उसे भिलाई स्टील प्लांट ने सिरे से खारिज कर दिया।

हम विधायक महोदय से सवाल करते है कि किसी भी लीज धारक पर कार्यवाही की जाएगी तो क्या उसको संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पूर्ण रूप से इस्तीफा देंगे?

पुतला दहन में आज मुख्यरूप से रिंकू साहू पूर्व पार्षद, मनीष यादव भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी भाजयुमो, रोहन सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो, मयंक गुप्ता प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो, सन्नी यादव छाया पार्षद, राजू दुबे, शीतल सिंह, आकाश प्रधान, निखिल देवांगन, प्रशांत सिंह, रोहित सिंह, राहुल गजभिए एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment