दुर्ग: सुबह-सुबह भेंट मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू समस्या जानने की एक पहल… देखें विडियो…

पांचवा दिन सुबह-सुबह भेंट मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू के द्वारा जनता कि समस्या जानने के लिए और आपकी समस्या आपके द्वार खत्म करने की जो मुहिम माननीय मंत्री के द्वारा चलाई जा रही है।

उसी के अनुरूप वार्डों में लोगों घर में जाकर समस्या का समाधान किया जा रहा है।

आज वार्ड क्रमांक 22 मैत्री कुंज में वार्ड भ्रमण किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा , पार्षद जहीर अब्बास ,जॉन 02 के अध्यक्ष अशोक सिन्हा , जॉन 05 के अध्यक्ष अमृत पाल टीटू ,जिला सचिव डी नारायण , एल्डरमैनअजीत यादव ,एनएसयूआई अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण सुरेंद्र बाघमारे , एनएसयूआई उपाध्यक्ष ओबारन टंडन ,मनीष साहू,पुष्पराज, बूथ अध्यक्ष नेहा महापात्रा ,कृतिका देशमुख जी ,एवं साथी गण उपस्थित थे,रिसाली नगर निगम मीडिया प्रभारी डी नारायण  भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment