रॉकेट बना अडानी का यह सबसे सस्ता वाला शेयर, खरीदने की मची लूट, 899% चढ़ा भाव…

अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयर मंगलवार को फोकस में थे। समूह के ज्यादातर शेयरों में आज तेजी थी।

समूह के सबसे सस्ता शेयर अडानी पावर के शेयरों में आज 10% की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 261.70 रुपये पर बंद हुए।

आपको बता दें कि अडानी समूह की कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इसके अलावा समूह ने जिन कंपनियां का अधिग्रहण किया है, उनमें एनडीटीवी, अंबुजा सीमेंट और एसीसी शामिल हैं। 

बता दें कि अडानी पावर के शेयर पिछले पांच सालों में करीबन 899% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 26 रुपये से बढ़कर 261.70 हो गई है। 

इन शेयरों में भी रही तेजी
इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी (10 प्रतिशत ऊपर 1,089.15 रुपये पर), अडानी टोटल गैस (5 प्रतिशत ऊपर 662.45 रुपये पर) और एनडीटीवी  के शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर बंद हुए।  वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 8% से अधिक और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2% तक चढ़ गए।

शेयरों में तेजी की वजह
शेयरों में तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, इसी सप्ताह रविवार को अमेरिका स्थित निवेश फर्म बेन कैपिटल ने अडानी समूह (Adani group) की फाइनेंस से जुड़ी कंपनी अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग की 90% हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी।

इस डील के तहत बेन कैपिटल अरबपति गौतम अडानी की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में 90% हिस्सेदारी खरीदेगी। बाकी 10% हिस्सेदारी मैनेजमेंट, एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता के पास रहेगा। 

बेन कैपिटल हिस्सेदारी हासिल करने के बाद अडानी समूह की इस कंपनी में अतिरिक्त 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

Related posts

Leave a Comment