हिंडनबर्ग रिपोर्ट की स्वतंत्र जांच नहीं करेंगे, अडानी की सीमेंट कंपनी की दो टूक…

अडानी समूह की सीमेंट बनाने वाली कंपनी ACC लिमिटेड ने कहा कि वह हिंडनबर्ग रिसर्च के वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों को लेकर स्वतंत्र रूप से कोई जांच नहीं करेगी।

एसीसी सीमेंट ने कहा कि अडानी समूह पहले ही स्वतंत्र रूप से काम करने वाली विधि कंपनियों से समीक्षा करवा चुकी है।

उनकी राय से स्पष्ट हो गया कि कंपनी लागू कानूनों व विनियमों का पालन कर रही है।

ACC ने इसलिए नियामक जांच के आ चुके और लंबित परिणाम और संबंधित कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए इसमें अलग से कोई स्वतंत्र जांच नहीं कराने का फैसला किया गया है।  

कैसे थे जून तिमाही के नतीजे: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ACC का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 466.14 करोड़ रुपये पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में ACC को 227.35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

हिंडनबर्ग ने लगाए थे आरोप: बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अडानी पर शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करने और खातों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

साथ ही अमेरिकी कंपनी ने फर्जी कंपनियों के जरिए धन के गुपु-चुप लेनदेन का भी आरोप लगाया था।

रिपोर्ट आने के बाद समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य सबसे निचले स्तर पर 150 अरब डॉलर से भी नीचे पहुंच गया था और अडानी को सबसे अमीर भारतीय होने का तमगा खोना पड़ा था।

Related posts

Leave a Comment