इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि…

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली एग्जीक्यूटिव के 132 पदों पर भर्ती के लिए आज 16 अगस्त 2023 आवेदन की अंतिम तिथि है।

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हुई थी।

स्नातक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह ippbonline.com पर जाकर एप्लाई कर सकता है।

योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 

आयु सीमा- 1 जुलाई 2023 को 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षण
अनारक्षित- 56
ईडब्लूएस- 13
ओबीसी- 35
एससी- 19
एसटी- 9

राज्यवार वैकेंसी
आईपीपीबी रिक्ति 2023 (राज्यवार)
सर्किल     राज्य     पदों की संख्या
असम     असम     26
छत्तीसगढ़     छत्तीसगढ़    27
हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश    12
जम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर     7
लद्दाख         1

उत्तर पूर्व 
अरुणाचल प्रदेश 10
मणिपुर 9
मेघालय 8
मिजोरम 6
नागालैंड 9
त्रिपुरा 5
उत्तराखंड     उत्तराखंड     12

वेतन – 30,000/- रुपये

चयन – ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू।

आवेदन  फीस – 300 रुपये 
एससी, एसटी, दिव्यांग – 100 रुपये 

Related posts

Leave a Comment