भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ नामों पर अपनी सहमति…

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ नामों पर अपनी सहमति जता दी है।

केन्द्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता शामिल थे।

केन्द्रीय चुनाव समिति ने जिन 21 नामों पर अपनी स्वीकृति दी हैं उनमें :-प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटागांव से श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, प्रतापुर से श्रीमती शंकुलता सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुन्द्रा से प्रबोज भींज, खरसिंया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरिशचंद राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची,सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से श्रीमती अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा श्रवण मरकाम, दौड़ी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल, सांसद, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से श्रीमती गीता घासी साहू, मोहला-मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आशराम नेताम, बस्तर से मनीराम कश्यप का नाम शामिल है।

Related posts

Leave a Comment