सीतापार, केसला, सर्रा माईनर के लिए 11.96 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति…

छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के सीतापार, केसला एवं सर्रा माईनर के लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 11 करोड़ 96 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है।

उक्त माईनरों के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य कराए जाने से 830 हेक्टेयर में जलापूर्ति की कमी को दूर करने के साथ ही कुल 2079 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी। 

Related posts

Leave a Comment