रूस पर यूक्रेन के सबसे बड़ा हमला, ड्रोन अटैक के बाद एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग…

रूस एक बार फिर ड्रोन हमले से दहल उठा है। उत्तर-पश्चिमी सीमा के पास स्थित प्सकोव शहर में ड्रोन से हमला किया गया।

रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने शहर के एयरपोर्ट को निशाना बनाया है।

यह 18 महीने में रूस में हुआ सबसे बड़ा ड्रोन अटैक है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक एयरपोर्ट पर भीषण आग लग गई है।

इसके अलावा आसपास के इलाकों में कई ड्रोन मार गिराए गए हैं। रूस की न्यूज एजेंसियों की मानें तो इस हमले में एयरपोर्ट पर करीब चार एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

बता दें कि प्सकोव यूक्रेन सीमा से लगभग 800 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्रांत के गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने कहा कि रक्षा मंत्रालय यूक्रेन के ड्रोन हमलों को नाकाम करने में लगा हुआ है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर विस्फोटों की आवाज और आग लगने का वीडियो भी साझा किया। उन्होंने कहा कि अब तक की जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी की जान नहीं गई है हालांकि एयरपोर्ट को भारी नुकसान हुआ है। 

बता दें कि बीते साल 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। मई के आखिरी में भी प्सकोव क्षेत्र में ड्रोन से हमला हुआ था।

रूस का यह भी दावा है कि उसने काला सागर में सैनिकों को ले जा रहीं चार यूक्रेनी नौकाओं को नष्ट कर दिया है। दावा किया गया है कि इन नौकाओं में कुल 50 लोग सवार थे। 

यूक्रेन ने हाल के दिनों में रूस के कई इलाकों में ड्रोन हमले किए हैं। कीव ने शपथ ली है कि वह रूस को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर कर देगा। हाल ही में यूक्रेन ने क्रीमिया में रूस के सबसे बड़े तेल टैंकरों को निशाना बना दिया था।

यूक्रेन ने पुतिन के सरकारी ऑफिस को भी नहीं छोड़ा था। रूसी मीडिया ने ही बताया था कि यूक्रेन ने पुतिन के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की। 

Related posts

Leave a Comment