राष्ट्ररपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीजसगढ़ प्रवास…

राष्ट्रीपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर 31 अगस्ती, 2023 को छत्तीासगढ़ आ रही हैं।

अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीपति श्रीमती मुर्मू रायपुर में 31 अगस्त , 2023 को जगन्नायथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी ।

इसके पश्चांत वे विधान सभा रोड, सड्डू  स्थित ब्रम्हमकुमारी संस्थाकन के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्म‍क परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भं करेंगी।

अपराह्न में राष्ट्रोपति श्रीमती मुर्मू महंत घासीदास स्माकरक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी । रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा।

दूसरे दिन यानि 01 सितम्ब्र, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वीविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी।

Related posts

Leave a Comment