देहरादून और लुधियाना आना-जाना होगा आसान, हिंडन एयरपोर्ट पर 6 सितंबर से शुरू होंगी दो नई उड़ान…

एनसीआर में रहने और सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से लुधियाना और देहरादून के लिए छह सितंबर से उड़ान शुरू होगी।

दोनों स्थानों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके बाद 15 सितंबर से भटिंडा के लिए भी उड़ान शुरू होंगी।

बिग चारटर्स प्राइवेट लिमिटेड कपंनी 19 सीट वाले चार्टर प्लेन का उद्घाटन करेगी। करीब पांच साल पहले बने हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से पिथौरागढ, हुबली और कालबुर्गी के लिए उड़ान शुरू हुई थी, लेकिन यह अभी बंद हो गई है।

अब एक बार फिर से उस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने जा रही है।

बिग चारटर्स प्राइवेट लिमिटेड कपंनी देहरादून से वाया गाजियाबाद लुधियाना तक 19 सीटर विमान उड़ाएगी। यह फ्लाइट देहरादून से टेक ऑफ कर करीब 50 मिनट की उड़ान के बाद हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

हिंडन से यात्रियों को लेकर लुधियाना के लिए उड़ान भरेगी। पंजाब से यह फ्लाइट वापस हिंडन एयरपोर्ट आएगी और देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। गाजियाबाद से लुधियाना के लिए 2,098 रुपये जबकि देहरादून के लिए 2,544 रुपये का टिकट होगा।

गौरतलब है कि् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले एनसीआर वासियों को हिंडन एयरपोर्ट का तोहफा दिया था। 

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 40 किलोमीटर दूर बना हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अधीन है। उम्मीद है जल्दी ही उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment