G-20 के दौरान PM मोदी ने बाइडेन को कोणार्क चक्र के बारे में दी जानकारी, देखें वीडियो

G-20 के दौरान PM मोदी ने बाइडेन को कोणार्क चक्र के बारे में दी जानकारी, देखें वीडियो

भारत में G-20 : भारत, G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. आज यानी शनिवार को समिट के पहले दिन दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एकसाथ बैठक कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत मंडपम पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी ने उनका वेलकम किया. बाइडेन को पीएम मोदी ने कोणार्क चक्र के बारे में जानकारी दी.

पीएम मोदी जब सभी नेताओं का स्वागत कर रहे थे तब उनके पीछे ओडिशा का कोणार्क चक्र दिख रहा था, जो चर्चा का विषय बन गया. कोणार्क चक्र का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में किया गया था. यही चक्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज में अपनाया गया है और यह भारत के प्राचीन ज्ञान और उन्नत सभ्यता का प्रतीक है.

Related posts

Leave a Comment