भारतीय छात्रा की मौत पर हंसी अमेरिकी पुलिस, दुनियाभर में फजीहत के बाद मेयर ने मांगी माफी…

अमेरिका के सिएटल में पुलिस कार से टक्कर के बाद भारतीय मूल की छात्रा जाह्नवी कांडुलाकी मौत हो गई थी।

घटना के 6 महीने बाद जब एक वीडियो वायरल हुआ तो अमेरिकी पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई। इस वीडियो को देखने के बाद भारत समेत दुनियाभर के देशों में आलोचना हुई है।

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ा रहे थे। भारतीय दूतावास ने इस घटना की जांच करवाने को कहा है।

वहीं अब सिएटल के मेयर ने इस घटना पर दुख जताते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। 

सिएटल के मेयर ब्रूस हॉरेल ने दक्षिण एशियाई प्रवासियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में शामिल होने वाली वकील प्रीति श्रीधर ने कहा, मेयर ने घटना की पूरी जिम्मेदारी ली और माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। हर हाल में इंसान के जीवन का सम्मान होना चाहिए।

बता दें कि जाह्नवी आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और वह सिएटल के साउथ लेक यूनियन में नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की स्टूडेंट थीं। जाह्नवी की मां प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। 

कैसे हुई थी दुर्घटना
23 जनवरी 2023 को सिएटल पुलिस की गाड़ी से उनका ऐक्सिडेंट हो गया था। उस वक्त केविन डेव नाम का अधिकारी गाड़ी चला रहा था।

गाड़ी की स्पीड 119 किमी प्रतिघंटा थी। गाड़ी से ठोकर लगने के बाद जाह्नवी काफी दूर जाकर गिरीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

वहीं घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने फन पर दूसरे अधिकारी से बात की। फोन पर उसने हंसते हुए कहा था, लड़की एक आम इंसान ही है।

11000 डॉलर का चेक लिखकर रखो। 26 साल की ही थी जिसकी कोई खास कीमत नहीं है।

भारतीय दूतावास की सख्ती के बाद अमेरिकी सरकार ने कंजला की मौत की निष्पक्ष और त्वरित जांच करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं अमेरिकी सीनेटर्स ने भी इस घटना पर दुख जताया है। 

Related posts

Leave a Comment