भारत के खिलाफ कनाडा में खालिस्तानियों का फ्लॉप शो, रैली में पहुंचे ही नहीं लोग; ऐसा था नजारा…

भारत के खिलाफ कनाडा में प्रदर्शन करने रहे खालिस्तानियों को फ्लॉप शो का सामना करना पड़ा।

खबर है कि राजधानी वैंकूवर में बुलाई गई रैली में बहुत कम खालिस्तानी समर्थक पहुंचे।

साथ ही कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का धन्यवाद भी कर रहे थे। फिलहाल, भारत भी लगातार खालिस्तानियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वैंकूवर में खालिस्तान के समर्थन में आयोजित रैली में महज 25 लोग ही पहुंचे। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

निज्जर की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे रैली बुलाई गई थी। सिख्स फॉर जस्टिस यानी SFJ ने कनाडा के कई शहरों में रैलियों की अपील की थी।

रॉयटर्स से बातचीत में कनाडा में एसएफजे के जतिंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उनका संगठन भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेगा। ग्रेवाल का कहना है, ‘हम कनाडा से कह रहे हैं कि भारतीय राजदूत को निष्कासित किया जाए।’

सूत्रों ने बताया कि भारतीय कॉन्सुलेट के बाहर करीब 20-25 लोग ही पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान के साथ-साथ कनाडा का झंडा भी लहराया।

इस दौरान उनके हाथों में तख्तियां भी थी, जिनमें पीएम ट्रूडो का धन्यवाद किया गया था। ट्रूडो भारत से निज्जर की मौत को लेकर जारी जांच में सहयोग देने की मांग कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि मौके पर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों से ज्यादा भीड़ पत्रकारों और पुलिस की थी। एक ओर जहां 100 प्रदर्शनकारियों के होने का दावा किया जा रहा है।

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीद 25 से कम लोगों के होने की बात कह रहे हैं। खालिस्तान कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment