मैं FBI में थोड़ी हूं; कनाडा पर मीडिया ने ऐसा क्या पूछा, जिस पर जयशंकर ने दिखाए तेवर…

भारत और कनाडा के बीच तनाव को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी बात एकदम स्पष्ट कर दी है।

उन्होंने यूएन की बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कनाडा ने आरोप लगाने से पहले या बाद में भी निज्जर की हत्या को लेकर कोई सबूत या संबंधित जानकारी दी होती तो हम इसपर जरूर विचार करते।

जयशंकर ने कहा, हमने कनाडा के आरोपों पर स्पष्ट बता दिया है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। वहीं पत्रकारों ने जब उनसे फाइव आइज अलायंस की खुफिया रिपोर्ट के बारे में पूछा तो विदेश मंत्री ने कहा, आप गलत आदमी से सवाल कर रहे हैं। ना तो मैं फाइव आइज अलायंस में हूं और ना ही एफबीआई का सदस्य हूं। 

कनाडा को सुना दी खरी-खरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में गैंगस्टरों, चरमपंथियों का आतंक बढ़ गया है। ऐसे में भारतीय राजनयिकों को भी चुनौती मिल रही है।

वहीं आए दिन राजनयिक परिसरों में हिंसा होती है। भारत बार-बार कनाडा को इसकी जानकारी देता रहा है। भारत ने आतंकियों की लिस्ट भी कनाडा को सौंपी थी। जयशंकर ने कहा, मैंने कनाडा से कह दिया है कि भारत सरकार की नीति इस तरह की नहीं है। अगर आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो दें। हम इस मामले को देखने के लिए तैयार हैं। 

जयशंकर ने कहा, इस मामले को समझने के लिए पूरी तस्वीर साफ होनी जरूरी है। हाल के सालों में कनाडा में हिंसा और हत्याएं बढ़ी हैं। आतंकियों को वहां पनाह मिल रही है। हमने उन्हें यह भी बताया कि उनके यहां बैठकर आतंकवादी बाहर हत्याएं करवा रहे हैं।

उनकी पहचान आतंकियों के रूप में की गई है। अब जो भी माहौल है आप समझ सकते हैं कि कनाडा में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा, जो माहौल बनाया जा रहा है भारत उससे चिंतित है। हमारे राजनयिकों को धमकाया जा रहा है, दूतावास पर अटैक होता है और हमारी अपने मामलों मे दखल देने की कोशिश की जाती है। 

मैं एफबीआई में नहीं हूं, गलत व्यक्ति से सवाल- जयशंकर

जयशंकर से जब पूछा गया कि अगर कनाडा सबूत देता है तो क्या भारत सहयोग करेगा। इसपर उन्होंने कहा, अगर कोई पुख्ता सबूत देता है तो कनाडा ही क्यों एक सरकार के तौर पर कोई भी इस तरह की बात कहता है तो मामले को देखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर कनाडा ने ऐसा कोई भी एविडेंस दिया होता तो ऐसा नहीं हो सकता था कि भारत उसपर कार्यवाही ना करे।

वहीं रिपोर्टर ने जब उनसे फाइव आइज अलायंस की रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछा तो जयशंकर ने सीधा कह दिया, मैं ना तो फाइव आइज का हिस्सा हूं और ना ही एफबीआई का। यह सवाल आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं। 

Related posts

Leave a Comment