दुर्ग ब्रेकिंग एक्सक्लूसिव दिल्ली पुलिस दुर्ग पुलिस और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…

भिलाई के स्मृति नगर में पकड़ाया 18 किलो सोना समेत आरोपी, दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद, भिलाई में आकर छुपा था आरोपी।

दिल्ली पुलिस,दुर्ग पुलिस और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही और निशानदेही पर आरोपी लोकेश श्रीवास को पुलिस ने पकड़ा।

18 किलो सोना जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये जप्त किया गया।

स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का मामला।

दुर्ग पुलिस के सहयोग से बिलासपुर पुलिस ने स्मृतिनगर भिलाई में शातिर नाकाबज़ान लोकेश श्रीवाश को १८.५ किलो सोना के साथ पकड़ा गया, मौक़े पर थाना जंगपुरा दिल्ली की टीम भी मौजूद पकड़ा गया अधिकांश सोने के ज़ेवरात जंगपुरा दिल्ली से दिनांक २४/२५ सितंबर की दरम्यानी रात चोरी गई थी।

Related posts

Leave a Comment