लंदन में खालिस्तानियों का प्रदर्शन, कनाडा के समर्थन में भारतीय उच्चायोग के सामने नारेबाजी…

खालिस्तान समर्थकों ने सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि इन प्रदर्शनकर्ताओं को उच्चायोग की दूसरी तरफ रोक दिया गया था।

इसके बावजूद इन लोगों ने भारत विरोधी तख्तियां लहराईं और नारे लगाए।

इस दौरान वहां पर ब्रिटिश सुरक्षा दस्ता मौजूद था। बता दें क बीते कुछ दिनों में भारत और कनाडा के बीच संबंध काफी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं।

कनाडा के समर्थन में 
यह प्रदर्शन कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडाई पीएम द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में किए गए।

गौरतलब है भारत ने जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए सभी तरह के आरोपों को नकार दिया है।

ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच में भी संबंधों में तल्खी आ गई थी। 

तनावपूर्ण हैं भारत-कनाडा संबंध
बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय हाई कमिश्नर को गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया था।

इसके बाद भारतीय कमिश्नर बिना बहस किए वहां से निकल गए थे। भारत में भारत ने इस मामले को ब्रिटेन के सामने उठाया था। बता दें कि खालिस्तान को लेकर भारत और कनाडा के बीच संबंध काफी ज्यादा तनावपूर्ण हो चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment