आज नवरात्रि का पहला दिन, PM मोदी का देशवासियों को बधाई संदेश…

पितृ पक्ष समापन के अगले दिन यानी आज 15 अक्टूबर से शरद नवरात्रि शुरू हो चुकी है।

हर साल अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि का त्योहार शुरू होता है।

आज नवरात्रि का पहला दिन है, आज लोग घरों में कलश स्थापना करते हैं। साथ ही मां से अपने और परिवार के लिए मंगलकामना कर रहे हैं।

नवरात्रि के पावन पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई संदेश दिया है।

आज पूरा देश नवरात्रि का त्योहार मना रहा है। बाजारों में रौनक लौट आई है। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज पहला दिन है।

इस मौके पर लोग अपने घरों पर घट स्थापना करते हैं। घटस्थापना का नवरात्रि में बड़ा महत्व है। नवरात्रि के पावन मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई संदेश दिया है।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, “देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी!”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में कहा, “शक्ति की आराधना के पावन पर्व नवरात्रि की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। जय माता दी!”

Related posts

Leave a Comment