राजनांदगांव : व्यय प्रेक्षक ने सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण…

सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का कुशलतापूर्वक किया जा रहा निराकरण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सी-विजिल मोबाईल एप्लीकेशन के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सी- विजिल श्रीमती शिल्पा देवांगन ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसान, सहायक व्यय प्रेक्षक, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment