छत्तीसगढ़; धमतरी: भाजपा के सभी प्रत्याशियों के नामों के खुलासे के बाद अब कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज सुबह कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

जारी सूची में 30 प्रत्याशियों का नाम है।

मालूम हो कि भाजपा अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है, वहीं कांग्रेस ने काफी लंबे समय तक प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में भूपेश बघेल से लेकर कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर समेत लगभग सभी मंत्रियों के नाम हैं। 

लेकिन धमतरी की सभी तीन विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों का खुलासा अब तक नही हो पाया है, जिसे लेकर यहां रोजाना ही दावेदारों के समर्थक अपने अपने नेताओं का नाम उछालकर उनके जीतने के समीकरण जनता के बीच फैलाने में जुटे हुए हैं।

बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस यहां की तीनों विधानसभा क्षेत्र से किनको प्रत्याशी बनाती है? और कौन किसको मात देकर विधानसभा का अपना रास्ता साफ करता है।

मालूम हो कि धमतरी विधानसभा से रंजना साहू पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः प्रत्याशी बनाया है, उनके समर्थक लगातार उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं, वहीं कुरूद से भी अजय चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है, इसके अलावा सिहावा विधानसभा से श्रवण मरकाम के नाम की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही पार्टियों के दावेदार अपनी साख पार्टी के समक्ष बचा पाते हैं या नहीं? 

Related posts

Leave a Comment