ब्रुसेल्स में ISIS आतंकी ने किया हमला, यूरोप के कई देशों में अलर्ट; रुका फुटबॉल मैच…

बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में एक कट्टरपंथी ने गोलीबारी करके दो लोगों की खुलेआम हत्या कर दी।

इसके बाद वह चीखता रहा, ‘मैं ISIS से हूं।’ सोमवार रात हुई इस गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।

हमलावर ने एक वीडियो मेसेज भी रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उसने मजहब के नाम पर बदला लेने की बात कही है। 

हमलावर ने वीडियो में कहा, ‘अल्लाहु अकबर, मेरा नाम आब्देसलेम  अल गिलानीहै और मैं अल्लाह का एक लड़ाका हूं। मैं इस्लामिक स्टेट से हूं।

जो लोग हमें प्यार करते हैं हम उन्हें भी मोहब्बत देते हैं। घृणा करने वालों से हम घृणा करते हैं।

हम अपने मजहब के लिए ही जीते हैं और मजहब के लिए ही मर जाते हैं। मुसलमान के नाम पर तुम्हारे भाई ने बदला ले लिया। मैंने तीन स्वीडिश को मार दिया है, अलहमदुलिल्लाह। जिनके साथ मैंने गलत किया वे मुझे माफ कर दें और मैं सबको माफ करता हूं।’

हमले की आतंकी ऐंगल से जांच की जा रही है। वहीं यूरोप के कई देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। फ्रांस में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

ब्रुशेल्स पुलिस का कहना है कि इस हमले का इजरायल और हमास युद्ध से कोई लिंक नहीं पाया गया है।

इस हमले के बाद ब्रुशेल्स अलर्ट हो गया है और बेल्जियम और स्वीडन के बीच चल रहे फुटबॉल मैच को भी रोक दिया गया है। ब्रुशेल्स ने सुरक्षा को लेवल 4 तकबढ़ा दिया है और लोगों से भी घरों के अंदर रहने को कहा है। 

बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने कहा, हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। लोगों से भी सावधान रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए वह अपने करीबी सहयोगियों से भी संपर्क में हैं।

कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि हमलावर स्कूटर पर आता है और अचानक गन निकालकर फायरिंग शुरू कर देता है।

बता दें कि स्वीडन में कुरान जलाने की घटनाओं के बाद जिहादियों ने आतंकी हमले की धमकी दी थी। इसके बाद से वहां अलर्ट था। 

Related posts

Leave a Comment