अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लौटने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले और तेज कर दिए हैं।
इससे हमास के आतंकी बेदम होते नजर आ रहे हैं। ईरान के द्वारा भड़काने के बावजूद हमास और फिलिस्तीन की मदद के लिए मुस्लिम देश एकजुट होते नजर नहीं आ रहे हैं।
इजरायली सेना ने गुरुवार को पूरे गाजा में हमास के आतंकी सुरंग, खुफिया बुनियादी ढांचे और कमांड सेंटर सहित सैकड़ों ठिकानों पर बम बरसाए।
सेना की कार्रवाई में हमास के एक कमांडर समेत 10 की मौत हो गई। इनमें आठ फलस्तीनी और एक इजरायली पुलिस ऑफिसर शामिल हैं।
इजरायली सेना के हमले में हमास के राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख जेहाद म्हेसेन अपने घर पर परिवार सहित मारा गया। वहीं, हमास के राजनीतिक नेतृत्व के लिए चुनी गई पहली महिला 64 वर्षीय जमीला अल-शांति की भी उत्तरी गाजा में एक अन्य हमले में मौत हो गई।
हमास ने इजरायली सेना पर अपने नेताओं की हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी जवाबी हमला किया है।
वेस्ट बैंक में घुसी इजरायली सेना, 80 फलस्तीनी गिरफ्तार
इजरायल की सेना ने गुरुवार तड़के वेस्ट बैंक में घुसकर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। 80 से अधिक फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।
सेना के अनुसार बुधवार रातभर चली छापेमारी में जिन 80 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 63 हमास से जुड़े थे। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी के घर को भी ध्वस्त कर दिया, जिसने इस साल की शुरुआत में एक इजरायली सैनिक की हत्या कर दी थी।
हिजबुल्लाह ने फिर दागे मिसाइल, ठिकानों पर जवाबी हमला
हिजबुल्लाह ने गुरुवार को भी इजरायल की ओर मिसाइल दागे। इजरायल रक्षा बलों के अनुसार सीमा के करीब किबुत्ज मनारा गांव पर दक्षिणी लेबनान से दो एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें दागी गईं, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
हिजबु्ल्लाह ने दावा किया कि लड़ाकों ने चार अन्य इजरायली ठिकानों पर हमला किया था। उसका यह भी दावा है कि वह इजरायल के साथ संघर्ष में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार है। दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायली सैन्य ठिकानों और इजरायली शहरों पर दर्जनों एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें, रॉकेट और मोर्टार दागे हैं।
वहीं इजरायली सेना ने भी लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। आईडीएफ ने कहा कि सेना के निशाने पर सैन्य निगरानी पोस्ट भी थी, जहां से हिजबुल्लाह ने बुधवार को उत्तरी शहर रोश हानिकरा की ओर एंटी-टैंक मिसाइल दागी थी।
इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान में लड़ाकों ने इजयारल में गुरुवार को दो एंटी-आर्मर मिसाइलें दागी थीं। बीते 17 सालों में लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह और इजरायल के बाद यह सबसे अधिक हिंसक लड़ाई है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि 7 अक्टूबर के बाद शुरू हुए युद्ध में उसके 13 लड़ाके मारे गए हैं।
गाजा सीमा पर सैकड़ों टैंक और सैनिक तैनात, किसी भी वक्त हमला
गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की आशंका के बीच सीमा पर सैकड़ों इजरायली टैंक तैनात किए गए हैं। ये टैंक और सैनिक सेना के शीर्ष अधिकारी तथा सरकार की ओर से निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।
इजरायली टैंक और बख्तरबंद वाहनों सैनिक तैनात हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि गाजा में हमास पर जमीनी हमला जल्द ही किसी भी समय शुरू हो सकता है। इजरायली सुरक्षा बलों ने यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) का उपयोग करके आतंकवादी सेल नष्ट करने का भी दावा किया।
हमास के पास 203 लोग बंधक: इजरायली सेना
इजरायल के अनुसार हमास के पास 203 लोग बंधक हैं। इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि 203 बंदियों के परिवार को जानकारी दी गई है।
इज़रायल में हमास के हमले में 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 3,785 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। लगभग 12,500 घायल हुए हैं जबकि 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं।
गाजा में अब कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं
इजरायली सेना ने गुरुवार तड़के गाजा पट्टी के कई स्थानों पर हमला किया, जिसमें दक्षिण के कुछ हिस्से भी शामिल थे। दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में एक आवासीय इमारत पर भी हमला किया गया जिसमें हजारों फलस्तीनी शरण देने की मांग कर रहे थे।
गाजा के दक्षिण के हिस्से को इजरायल ने सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया था। लेकिन हमले के बाद इस इलाके में फंसे करीब 20 लाख फलस्तीनी डरे हुए हैं।
इजरायल द्वारा फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा खाली करने और दक्षिण जाने के लिए कहने के बाद भी पूरे क्षेत्र में बुधवार को रात भर हमले जारी रहे। वहीं फलस्तीनी आतंकवादियों ने भी इजरायल पर रॉकेट दागना जारी रखा।