हो गया ऐलान! हमास पर हमले बढ़ाएगा इजरायल, अब तक गाजा में 100 से ज्यादा ठिकाने कर चुका बर्बाद…

इजरायल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है। इस जंग ने दोनों खेमों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।

लेकिन, कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इजरायली सेना अपनी कसम के मुताबिक, हमास के ठिकानों को लगातार बर्बाद कर रही है।

उसने शनिवार रात बड़ा ऐलान किया कि गाजा पट्टी पर हमले और तेज किए जाएंगे। इस कड़ी में सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक वेस्ट बैंक की अल अंसार मस्जिद है।

यहां इजरायली सेना ने हवाई हमला किया और मस्जिद उड़ा दी। इजरायली सेना का दावा है कि मस्जिद को हमास ने अपनी कमांड पोस्ट बनाकर रखा था।

इज़रायली सेना हमास आतंकवादी समूह पर दबाव बढ़ाने के लिए गाजा पट्टी में तुरंत अपने हमले तेज करने की तैयारी कर रही है।

यह ऐलान आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने किया। शनिवार रात को एक टेलीविजन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इज़रायल पर 7 अक्टूबर के क्रूर हमले के बाद हमारी सेना गाजा पट्टी पर हमले तेज करने की तरफ बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए युद्ध के अगले चरण में एंट्री तभी होगी जब परिस्थितियां इजरायल के पक्ष में होंगी। हगारी ने कहा, “आज से, हम हमले बढ़ा रहे हैं और खुद पर खतरे को कम कर रहे हैं।”

इज़रायल का कहना है कि हमास के खिलाफ उसके हमले का उद्देश्य ईरान समर्थित आतंकवादी समूह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।

इसके अलावा 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए नरसंहार के बाद इजरायल पूरे संगठन को खत्म करने की कसम खा चुका है।

इजरायल पर हुए हवाई हमले में लगभग 1400 लोग मारे गए और हमास के आतंकी कई लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा पट्टी पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमला कर रहा है।

हमास की क्रूरता, अब इजरायल का जवाब
हमास बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को सीमावर्ती समुदायों पर कब्जा किया और कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें एक फेस्टिवल भी शामिल था, जिसमें 250 लोग मारे गए।

हमास ने नन्हे बच्चों के सिर कलम कर दिए और कई महिलाओं से रेप किया। जवाब में इजरायल भी हमास के 100 से ज्यादा ठिकानों को बर्बाद कर चुका है। जबकि 9 बड़े लीडरों को मौत के घाट उतार चुका है। 

इज़रायल का कहना है कि वह नागरिक हताहतों को कम करने की कोशिश करते हुए, हवाई हमलों और तोपखाने की आग से उन सभी क्षेत्रों को निशाना बना रहा है जहां हमास गाजा में संचालित होता है।

आईडीएफ ने पहले शनिवार को कहा था कि वह गाजा पट्टी में जमीनी हमले की तैयारी जारी रखे हुए है और हाल के दिनों में “लड़ाई के विस्तार की योजना” को मंजूरी दी गई है, लेकिन यह तभी शुरू होगा जब स्थितियां इजरायल के अनुकूल होंगी।

Related posts

Leave a Comment