नेपाल के साथ भारत की भी ली नागरिकता, सुरक्षा एजेंसी को इस बात की चिंता; बॉर्डर पर अलर्ट…

भारत-नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

मामले  का खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों भी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अब रडार रखने को कारगर प्लान बनाया है।

सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) क्षेत्रक मुख्यालय के उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे ने कहा कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोहरी नागरिकता के साथ रहने वाले लोग रडार पर हैं।

त्योहारी सीजन और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसबी पूरी तरह अलर्ट है। जवान सभी बॉर्डर आउट पोस्ट पर मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। डीआईजी डीएम भोम्बे ने कहा कि बीते कुछ समय में भारत-नेपाल सीमा पर दोहरी नागरिकता के मामले सामने आए हैं।

कुछ लोग भारत की नागरिकता लेकर यहां रह रहे हैं, जबकि उनके पास पहले से ही नेपाल की नागरिकता है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई भी की जा रही है।

बताया कि 254 किमी लंबी भारत-नेपाल सीमा पर कालापानी से लेकर टनकपुर तक कुल 54 बॉर्डर आउट पोस्ट हैं। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

अभी सीमा पर बसे कुछ गांवों में ही दोहरी नागरिकता के मामले सामने आए हैं। एसएसबी की ओर से जिला प्रशासन को सूचना दी गई है। दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों को अपने स्तर से पहचान पत्रों के मिलान के लिए कहा गया है।

मानव और वन्यजीव तस्करी रोकना प्राथमिकता
डीआईजी भोम्बे ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से मानव, वन्यजीव तस्करी आदि की तस्करी रोकने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। मानव तस्करी को रोकने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।

इसके अलावा एसएसबी के डॉक्टर सीमा से लगे गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं। मरीजों को इलाज के साथ मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं।

Related posts

Leave a Comment