हमास कमांडर इब्राहिम बियारी के खात्मे से तिलमिलाया यह मुस्लिम देश, इजरायल को दे डाली चेतावनी…

हमास का नामों-निशान मिटाने के इरादे से इजरायली सेना गाजा पट्टी पर लगातार कहर बरपा रही है।

सबसे ताजा अटैक में इजरायली सेना आईडीएफ जबालिया कैंप पर हवाई हमले करके हमास के कई आतंकी ढेर कर चुकी है। इजरायली सेना के इस ऐक्शन पर सऊदी अरब तिलमिलाया हुआ है।

उसने बुधवार को जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमले की निंदा की। इसी हमले पर आईडीएफ ने दावा किया था कि उसने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी समेत दर्जनों आतंकियों को मार गिराया है। 

इजरायली सेना आईडीएफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने गाजा में घनी आबादी वाले जबालिया शिविर के नीचे हमास की एक सुरंग को निशाना बनाया था, जिसमें इब्राहिम बियारी की मौत हो गई। इजरायल बियारी को 7 अक्टूबर को उसकी सीमा में हुए कत्लेआम के लिए जिम्मेदार मानती है। इजरायल ने यह भी दावा किया है कि बियारी के साथ हमास के कई आतंकी भी मारे गए।

उधर, फिलिस्तीनी रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायली हवाई हमले में दर्जनों आम नागरिक भी मारे गए। एएफपी के मुताबिक, घटनास्थल से कम से कम 47 शव बरामद किए।

इजरायल पर भड़का सऊदी अरब
गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर में हुए हवाई हमले की सऊदी अरब ने कड़ी निंदा की है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा, हमले के कारण “बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की मौत हुई। यह एक निंदनीय कृत्य है।”

195 लोगों की मौत की रिपोर्ट
हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमलों में कम से कम 195 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। जबालिया में आईडीएफ हवाई हमला हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के खिलाफ बड़े हवाई हमले का एक हिस्सा था। इजरायल ने कहा कि जिस जगह पर हवाई हमला किया गया, वह हमास की सुरंग थी। यह भी कहा गया कि इस घटना में 7 अक्टूबर को इजरायलियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार हमास कमांडरों में से एक इब्राहिम बियारी सहित 50 आतंकवादी मारे गए। 

गाजा पट्टी पर किया गया यह हमला इजरायल का हमास के खिलाफ नया और घातक अटैक है। बता दें कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस कत्लेआम में दोनों खेमों की तरफ से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गई है। सबसे ज्यादा क्षति गाजा पट्टी में हुई है। यहां मरने वालों की संख्या 8000 से ज्यादा है, जिसमें 3200 से अधिक सिर्फ बच्चे हैं। वहीं, इजरायली खेमे से मरने वालों की संख्या 1800 से अधिक है। इसके अलावा 230 से अधिक इजरायली लोग हमास के पास बंधक बनाकर रखे गए हैं।

Related posts

Leave a Comment