रायपुर : मतदान केन्द्रो में सभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम हो: ऑब्जर्वर मिश्रा…

अभनपुर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

अभनपुर विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा ने आज क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण किया।

मिश्रा नयापारा और ब्लॉक कॉलोनी अभनपुर के मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। उन्होंने सभी मतदान केन्द्र में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मिश्रा ने सेक्टर ऑफिसर्स और पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स को समन्वय के साथ काम करने को कहा।

प्रेक्षक मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अच्छे से ईवीएम मशीन हैंडलिंग करना सीखने को भी कहा। उन्होंने निर्वाचन मैनुअल बुक, मॉक पोल और रूट प्लान के विषय मे अच्छी तरह से जानकारी लेने के निर्देश दिए। प्रेक्षक ने अवैध शराब, नकदी, अवैध सामग्री आदि की जब्ती के संबंध में भी सख्त निर्देश दिए।

मिश्रा ने अभनपुर विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के उपयुक्त प्रबंध करने को भी कहा।

Related posts

Leave a Comment