अब गाजा पर क्यों मंडराने लगे अमेरिकी ड्रोन? इजरायल ने ऐसे तोड़ी हमास की कमर…

इजरायल की सेना हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आरपार की लड़ाई में लगी है।

इजरायली सेना ने गाजा सिटी को घेर लिया है और सुरंगों में बैठे हमास के आतंकियों को खत्म करने में जुटी है।

इसी बीच अमेरिका के भी टोही ड्रोन गाजा में उड़ान भरते नजर आए। जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने अपने नागरिकों की जानकारी लेने के लिए ये ड्रोन उड़ाए हैं।

इजरायल पर हमले के बाद हमास ने कई अमेरिकी नागरिकों को भी बंधक बना लिया था। अमेरिका अधिकारियों का कहना है कि उनके 10 नागरिक लापता हैं। संभव है कि हमास के आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाया हो और सुरंगों में रखा हो। 

इजरायल ने घेरा गाजा शहर
इजरायल ने गुरुवार को ही गाजा शहर को जारों ओर से घेर लिया है और हमास के आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने में लगा है। इससे पहले इजरायल ने गाजा के आम लोगों को दक्षिणी गाजा में शिफ्ट होने की चेतावनी दे दी थी।

इजरायल ने गाजा शहर के चारों ओर टैंक तैनात कर दिए हैं। इजरायली सैनिक हमास की कमर तोड़ देना चाहते हैं और आतंकी ठिकानों पर कब्जा करने में लगे हैं।

अरब देशों के दबाव के बावजूद इजरायल ने साफ कह दिया है कि युद्ध विराम का मतलब उसकी हार होगी। ऐसे में वह युद्ध विराम करने के पक्ष में नहीं है। 

दूसरी बार दौरा करेंगे एंटनी ब्लिंकन
अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युद्ध के बीच दूसरी बार गाजा पहुंचने वाले हैं। इसके बाद वह जॉर्डन के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक महीना पूरा होने वाला है। अब तक इस युद्ध में गाजा के 9 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं सात अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 इजरायलियों की मौत हुई थी। 

ठप हो गए गाजा के अस्पताल
इस युद्ध के बीच इजरायल की सख्ती की वजह से गाजा के अस्पताल भी ठप हो गए हैं। ईंधन और बिजली की कमी के बीच अस्पतालों की मशीनें बंद हो गईं।

इसके अलावा इजरायल ने यह कहकर कई अस्पतालों को निशाना बनाया कि यहां हमास के कमांड सेंटर चल रहे हैं। अब गाजा के 32 में से केवल 16 अस्पताल काम कर रहे हैं। गाजा में तुर्की-फिलिस्तीनी अस्पताल भी बंद हो गए हैं। इजरायल लेबनान बॉर्डर और वेस्टबैंक पर भी हमला कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment