लोग समझते थे बेटी का लवर मगर मां से था इश्क, 25 साल बड़ी टीचर को दिल दे बैठे थे इमैनुएल मैक्रों…

कहते हैं प्यार उम्र, रंग और मजहब नहीं देखता। किसी सच्चे प्रेमी का यदि किसी पर दिल आ जाए तो वह उसे हासिल करके ही मानता है।

कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों की है।

इमैनुएल मैक्रों को अपने स्कूल की ड्रामा टीचर से ही इश्क हो गया था। दोनों की उम्र में 25 सालों का फासला है।

दिलचस्प बात यह थी कि ब्रिगिट पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे थे, ब्रिगिट की बेटी इमैनुएल की क्लासमेट थी। लोग सोचते थे कि इमैनुएल को ब्रिगिट की बेटी से प्यार था, मगर सच्चाई कुछ और ही निकली।

हाल ही में एक इंटरव्यू में ब्रिगिट मैक्रों ने खुलासा किया कि उन्होंने इमैनुएल को शादी करने के लिए 10 साल तक इंतजार करवाया।

अपनी शादी की दिलचस्प कड़ी पर से पर्दा उठाते हुए फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह चाहती थीं कि उनके बच्चों की परवरिश बेहतर हो पाए इसलिए उन्होंने इमैनुएल मैक्रों से शादी करने में 10 साल देरी की। आइए एक नजर डालते हैं इस दिलचस्प प्रेम कहानी के अन्य पहलुओं पर।

ऐसे चढ़ा इश्क परवान
मैक्रों 15 साल के थे जब उन्हें अपने से 25 साल बड़ी शादीशुदा ब्रिगिट औजियेर से प्यार हो गया। वह उत्तरी फ्रांस के अमीन्स में कैथोलिक प्रोविडेंस स्कूल में उनकी ड्रामा टीचर थीं और उनकी बेटी लारेंस, मैक्रों की क्लासमेट थीं।

जैसे ही उनका रोमांस परवान चढ़ा तो शहर में हंगामा मच गया। इसके बाद मैक्रों के माता-पिता ने उन्हें दूसरे स्कूल में जाने के लिए पेरिस भेज दिया।

फिर भी मैक्रों के दिल में अपनी टीचर के प्रति प्यार की आग नहीं बुझ पाई। ब्रिगिट ने भी ऐसा सोचा कि एक बार इमैनुएल पेरिस रहना शुरू कर देंगे तो उन्हें किसी अपनी ही उम्र की लड़की से प्यार हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। वह बार-बार ब्रिगिट से मिलने अमीन्स आते रहते।

मौक्रों से तील साल बड़ा हैं ब्रिगिट का बेटा
इमैनुएल का प्यार देख ब्रिगिट असमंजस में थीं कि वह करें क्या… इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। मगर उन्हें अपने बच्चों के फ्यूचर की चिंता थी।

इंटरव्यू में ब्रिगिट ने कहा कि उन्हें पटरी पर आने में काफी समय लगा। इन दस सालों में उन्होंने अपने बच्चों को उनके पैरों पर खड़ा करने में उनकी मदद की। उनका बेटा मैक्रों से तीन साल बड़ा है और उनकी बेटियों की उम्र अब 46 और 39 साल है।

जिंदगी में काफी खुश हैं ब्रिगिट
साल 2007 में ब्रिगिट ने इमैनुएल मैक्रों से शादी के बंधन में बंध गई। एक साल पहले अलग रह रहे अपने पति को ब्रिगिट ने तलाक दे दिया था।

जिस दौरान ब्रिगिट ने मैक्रों से शादी उस वक्त वह सिविल सेवा में थे। फिलहाल ब्रिगिट की उम्र 70 साल की है, और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश हैं। वह बताती हैं कि इमैनुएल मौक्रों को प्यार देख उन्हें आज भी 16 साल वाली प्यार की फीलींग्स आती है।

Related posts

Leave a Comment