गाजा के अल शिफा अस्पताल में ऐक्टिव था हमास; बंधकों को जबरन स्ट्रेचर में लेटा रहे आतंकी, इजरायल ने जारी किया वीडियो…

जंग के बीच इजरायल रक्षा बलों आईडीएफ ने रविवार को अल शिफा अस्पताल से हमास आतंकियों के लिंक का एक नया वीडियो जारी किया है।

आईडीएफ ने अस्पताल का एक सीसीटीवी जारी किया है, जिसमें हमास आतंकी दो बंधकों को अस्पताल के अंदर जबरन ले जा रहे हैं।

वीडियो फुटेज को X पर जारी करते हुए आईडीएफ का दावा है कि एक को जबरन स्ट्रेचर पर लेटाया जाता है। जबकि दूसरे को घसीटते हुए ले जाया जा रहा है।

फिलिस्तीनी आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में आईडीएफ दावा करती आई है कि हमास अल शिफा अस्पताल से अपना कमांड सेंटर चला रही थी।

कुछ दिन पहले इजरायली सेना ने अस्पताल में छापेमारी करते हुए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। रविवार को ही इजरायल ने अस्पताल के अंदर 55 मीटर लंबी सुरंग भी बरामद की। 

इजरायली सेना आईडीएफ पिछले कुछ दिनों से उन सबूतों को लेकर आ रही है जो साबित करें कि गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में हमास पूरी तरह से ऐक्टिव था और उसकी कार्रवाई हमास के खिलाफ ही थी।

दरअसल, अल शिफा अस्पताल के अंदर आईडीएफ की छापेमारी ने दुनियाभर के मुस्लिम देशों को नाराज कर दिया था। यही नहीं डब्ल्यूएचओ समेत कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने आईडीएफ की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए।

लेकिन, पिछले एक सप्ताह से आईडीएफ ने हमास के खिलाफ तीन ऐसे सबूत दिखाए हैं जो साबित करते हैं कि गाजा के अल शिफा अस्पताल में हमास ऐक्टिव था।

पहले अस्पताल में रेड के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, फिर रविवार को ही दो वीडियो जारी कर दो और नए सबूत दुनिया को दिखाए।

पहले अस्पताल के नीचे 55 मीटर लंबी सुरंग का खुलासा किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में बंधकों को लाए जाने के वीडियो जारी किए। इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ ताजा सबूत में गाजा के अल शिफा अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।

सीसीटीवी में क्या है
इजरायली सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास के आतंकवादी दो लोगों को जबरन अस्पताल में लेकर आते हैं।

यह वीडियो 7 अक्टूबर की सुबह 10.42 से 11.00 बजे के बीच का बताया जा रहा है। इसमें हमास के आतंकी एक नेपाली और थाई नागरिक को जबरन अस्पताल लेकर आते हैं। ऐसा दावा किया गया है कि इन्हें इजरायली कस्बे से अपहरण कर लाया गया था।

आईडीएफ ने इनमें से एक की हत्या का आरोप भी लगाया है। आईडीएफ का दावा है कि एक को जबरन स्ट्रेचर पर लेटाकर कमांड सेंटर में ले जाया जाता है। दूसरे को घसीटते हुए ले जाया जा रहा है।

https://twitter.com/IDF/status/1726319791865016493?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726319791865016493%7Ctwgr%5E2e3a13c19d08dbbb1088b54a0573f9601fdd986e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Finternational%2Fstory-israel-release-cctv-video-of-al-shifa-hospital-where-hamas-take-two-hostage-on-oct-7-8986782.html

अस्पताल के अंदर सुरंग
इजरायली रक्षा बलों ने अस्पताल के अंदर 55 मीटर सुरंग होने का भी दावा किया है। रविवार को X पर आईडीएफ ने जारी किए वीडियो में दिखाया है कि अस्पताल के नीचे सुरंग है, जो साबित करती है कि हमास यहां पूरी तरह से ऐक्टिव था और अस्पताल की सुविधाओं का प्रयोग हमारे खिलाफ कर रहा था।

इजरायल का दावा है कि अल शिफा अस्पताल में मौजूद मरीजों की आड़ में हमास यहां कमांड सेंटर बनाकर इजरायल के खिलाफ काम कर रहा था।

Related posts

Leave a Comment