सीजफायर से कुछ घंटे पहले ही इजरायल ने गाजा में बिछा दी लाशें, 200 फिलिस्तीनियों की मौत…

गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के ताजा हमलों में कम से कम 200 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। आईडीएफ का यह अटैक तब सामने आया है जब कुछ घंटों पहले ही हमास और इजरायल के बीच चार दिन के सीजफायर का ऐलान हुआ है।

इन हमलों से हमास चौकन्ना हो गया है। समझौते के मुताबिक, गुरुवार सुबह 10 बजे से सीजफायर शुरू होना है जो रविवार तक जारी रह सकता है। इजरायली हमले से समझौता टूटने का खतरा है। 

हमास के नेतृत्व वाली गाजा में चल रही सरकार के संचार विभाग ने बुधवार को कहा कि सीजफायर समझौते के बावजूद इजरायली सैन्य अभियानों में कोई रुकावट नहीं आई है।

आईडीएफ के अभियानों का परिणाम यह है कि मंगलवार सुबह से 24 घंटों में गाजा के विभिन्न इलाकों में हमलों से 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। स्थानीय मीडिया ने गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच युद्ध के 47वें दिन बाद बमबारी से दर्जनों लोगों की मौत की सूचना दी है।

आधिकारिक वफा समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को युद्धग्रस्त इलाके के विभिन्न हिस्सों में भारी बमबारी में 80 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।

समाचार एजेंसी ने हमलों के दौरान घरों, इमारतों, आवासीय अपार्टमेंटों और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों के व्यापक नुकसान की भी सूचना दी है। 

वफ़ा ने कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने आधी रात के तुरंत बाद पट्टी में आवासीय घरों को निशाना बनाया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

कई लोग अभी भी लापता हैं, माना जा रहा है कि वे मलबे में दबे हुए हैं। गाजा शहर के शेख राडवान में दो घरों पर हवाई हमलों में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इससे पहले, वफ़ा ने बताया था कि उत्तरी शहर जबालिया में इजरायली बमबारी में दर्जनों लोग मारे गए थे।

इजरायल ने तेज किए हमले
गाजा अधिकारियों के अनुसार, चार दिनी सीजफायर समझौते के बाद इजरायली सेना ने हमले तेज कर दिए हैं। गाजा में हमास से समझौते के बाद हमलों की ताजा लहर तब आई जब इजरायली सैनिकों ने लगातार तीसरे दिन पट्टी के उत्तर में इंडोनेशियाई अस्पताल को घेरे रखा।

दो दिन पहले इस इलाके में गोलाबारी से एक दर्जन लोग मारे गये थे। सीजफायर गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होना है, इससे पहले इजरायल के लगातार हमलों ने हमास की नींद उड़ा दी है।

हमास अधिकारियों ने कहा कि सीजफायर समझौते के बावजूद इजरायल ने अपना सैन्य अभियान नहीं रोका है।

बता दें कि इजरायल और हमास आतंकियों के बीच मिस्र और कतर की मध्यस्थता की वजह से चार दिनी सीजफायर पर सहमति बनी है। जिसमें 50 बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल 4 दिन शांत रहेगा।

Related posts

Leave a Comment