Israel Hamas Ceasefire- हमास ने 11 कैदियों को रिहा किया, जवाब में इजरायल ने भी 33 फिलिस्तीनी छोड़े…

इजराइल और हमास के बीच महाजंग अभी रुकी हुई है।

28 नवंबर को सीजफायर का पांचवा दिन है। दोनों खेमों ने बंधकों की रिहाई के बदले सीजफायर की मोहलत बढ़ाने का फैसला लिया है।

इससे पहले हमास ने सोमवार रात को 11 कैदियों को इजरायल के हवाले किया। इजरायली सेना आईडीएफ ने पुष्टि की है कि गाजा पट्टी से रिहा किए गए 11 और बंधक सुरक्षित रूप से उसके पास आ गए हैं।

इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही गाजा में इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया। मंगलवार तड़के इजरायल ने 33 फिलिस्तीनियों को रिहा कर दिया है।

इजरायल और हमास ने कहा है कि सीजफायर के नए चरण में दोनों खेमों को अधिक रिहाई की उम्मीद है।

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम का अमेरिका समेत कई देशों ने स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस कदम के लिए दोनों खेमों की सराहना की है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की घोषणा तक की गई जब इजरायल ने एक बयान में कहा कि 11 और बंधक इजरायली सीमा में पहुंच गए हैं।

इजरायली सेना के प्रवक्त ने बयान में कहा, ”हमारी सेनाएं तब तक उनके साथ रहेंगी जब तक वे अपने परिवारों से दोबारा नहीं मिल जाते। सेना घर लौटने पर रिहा किए गए बंधकों को सलाम करती है और गले लगाती है। सभी बंधक पूरी तरह मेडिकल फिट प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि सभी का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा।

इजरायल ने भी 33 फिलिस्तीनी छोड़े
हमास द्वारा 11 बंधकों की रिहाई के जवाब में इजरायली सेना ने भी मंगलवार तड़के 33 फिलिस्तीनी कैदियों को वेस्ट बैंक में हमास के हवाले किया।  इस रिहाई से लड़ाई के शुरुआती चार दिनों के विराम के दौरान इजरायल द्वारा मुक्त किए गए बंदियों की कुल संख्या 150 हो गई। इजरायल और हमास में मध्यस्थता कराने वाले कतर के अनुसार, मुक्त किए गए इजरायली फ्रांस, जर्मनी और अर्जेंटीना के दोहरे नागरिक हैं।

अमेरिका को उम्मीद, नए करार में उसके नागरिक भी होंगे रिहा
हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के नए करार में अमेरिका ने उसके नागरिकों की रिहाई की भी उम्मीद जताई है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गाजा में नए संघर्ष विराम की घोषणा के बाद कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह मध्य पूर्व की अपनी तीसरी युद्धकालीन यात्रा करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए सीजफायर समझौते में और अमेरिकियों के छूटने की उम्मीद है। अमेरिका के मुताबिक, हमास के कब्जे में अभी भी 8 से 9 अमेरिकन हो सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment