पाकिस्तान की तारीफ करते नहीं थक रहीं फातिमा बनी अंजू, भारत लौटने से पहले गिनाए एहसान…

राजस्थान टू पाकिस्तान की मुख्य किरदार अंजू अब भारत लौट आई हैं।

लैंड करने के बाद उन्होंने कहा कि वह खुश हैं, लेकिन खबर है कि वह पाकिस्तान लौटने के भी संकेत दे रही हैं। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने साफतौर पर कुछ नहीं कहा है।

पाकिस्तान छोड़ने से पहले वह भारत को पड़ोसी की जमकर तारीफ भी करती नजर आईं।

जमकर की तारीफ
मुल्क छोड़ने से पहले अंजू ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में उन्होंने अनुभव साझा किया है।

उनका कहना है, ‘जब से मैं यहां आईं हूं, फर्स्ट डे से हमें काफी मदद मिली है। हमें किसी चीज की कोई कमी महसूस नहीं होने दी गई। हर तरह से हमारी बहुत सपोर्ट की है। काफी अच्छा इज्जत और सम्मान दिया है। मैं काफी खुश हूं।’

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद अंजू ने बताया है कि वहां के लोग बहुत अच्छे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों की तरफ से बहुत प्यार मिला और सम्मान के साथ मेहमानवाजी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के लोगों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया है। अंजू करीब 5 महीनों से पाकिस्तान में रह रही थीं।

Related posts

Leave a Comment