स्पीकर के लिए नामांकन दाखिल कर बोले- नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे; कल से शीत सत्र; BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से रमन का इस्तीफा…

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रमन सिंह ने रविवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है।

रमन ने नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया है।

दरअसल, विधानसभा का शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 19 दिसंबर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी। 19 को विधायकों की शपथ होगी।

इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर के रूप में राम विचार नेताम ने रविवार को ही शपथ ली है।

विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है।

बजट की जरूरत

विधानसभा के इस सत्र के दौरान भाजपा सरकार , सरकारी योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट का इंतजाम करेगी। हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि 18 लाख गरीबों को आवास देने एवं अन्य योजनाओं के लिए फंड्स की जरूरत है, सत्र में इसे लेकर चर्चा की जाएगी।

BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से रमन का इस्तीफा

विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सौंपने के बाद डॉ रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है- वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूं, लेकिन पार्टी की ओर से मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु नामित किया गया है।

इसलिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे रहा हूं।

Related posts

Leave a Comment