भिलाई निगम और जिला प्रशासन की टीम पहुंची कुरूद, अतिक्रमण को हटाया…

भिलाई नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम अवैध कॉलोनियों और वहां हो रहे निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

शुक्रवार को निगम की टीम कुरुद क्षेत्र में पहुंची। सुबह से लेकर देर शाम तक चली इस कार्रवाई में कई अवैध कॉलोनियों की संरचना को तोड़ने का काम किया गया।

भिलाई नगर निगम की जोन आयुक्त एशा लहरे, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख और तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाये की टीम पुलिस बल के साथ शुक्रवार दोपहर कार्रवाई के लिए निकली। सबसे पहले टीम कुरुद के सीएम मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की तरफ गई।

वहां उन्होंने 50 से अधिक अवैध प्लॉटिंग में बनाई गई संरचनाओं को तोड़ने का काम किया। इस दौरान लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उसे रोक दिया।

विरोध के बाद निगम की कार्रवाई नहीं रुकी। निगम की टीम लगातार चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज तक कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान जहां भी अवैध प्लॉटिंग हुई थी, उसमें जिन लोगों ने भी डीपीसी या अधूरा निर्माण किया था, उसे तोड़ने का काम निगम की टीम ने किया।

जोन कमिश्नर एशा लहरे का कहना है कि उनकी ये कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। जल्द ही फिर से टीम इस क्षेत्र में आएगी और जो लोग अवैध निर्माण कर रहे होंगे, उन्हें तोड़ दिया जाएगा।

कुरुद तालाब के पास हुई अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई

सीएम कॉलेज रोड पर कार्रवाई के बाद शाम 4 बजे के करीब निगम की टीम कुरुद तालाब के बगल में स्थित अवैध कॉलोनी में कार्रवाई करने पहुंची।

टीम ने बताया कि यहां न सिर्फ दर्जनों अवैध मकान बन गए हैं, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों ने बोर कराकर डीपीसी करना भी शुरू कर दिया है।

निगम के अधिकारियों ने यहां बने मकानों को तो नहीं तोड़ा, लेकिन जिन लोगों ने प्लॉट पर बाउंड्री बनाई थी, उसे तुड़वा दिया। इसके साथ ही टीम ने यहां बनाई गई मुरुम की सड़क को भी खोद दिया।

Related posts

Leave a Comment