प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बोले- जो चुनाव जीतेगा उसे ही टिकट मिलेगा…

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं।

विधानसभा में हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में जुटी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जो चुनाव जीत सकता है, उसे ही टिकट मिलेगी।

दीपक बैज ने कहा कि अगर कोई चुनाव जीतने के लायक है, मतदाता और कार्यकर्ताओं को पसंद है, जो चुनाव जीत सकता है उसे ही टिकट दिया जाएगा।

युवा-महिला को भी मौका

कांग्रेस पार्टी इस बार विधानसभा की तरह ही लोकसभा में कई सीटों पर महिला प्रत्याशियों को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। प्रत्याशियों को लेकर बैज ने कहा कि चाहे युवा हो, चाहे महिला हो, कार्यकर्ता हो, प्रत्याशी हो जो जीत सकेगा उस मौका मिलेगा।

बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि बीजेपी के पास कुछ नहीं बचा है। ये सिर्फ चुनाव के लिए प्रोपोगेंडा बनाते हैं। उनके पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। बीजेपी कभी भी गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर चुनाव नहीं लड़ती है।

लोकसभा चुनावों को लेकर दीपक बैज ने कहा कि हम लोग भी लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को दिन भर राजीव भवन में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर हुई है।

लगातार हुई 4 बैठकें

दीपक बैज ने कहा कि लगातार 4 बैठकें की गई। सभी लोग क्षेत्र में जाएंगे और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। आने वाले चुनाव के लिए हम लोग कड़ी मेहनत करेंगे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सभी सीटें हम जीतेंगे। कार्यकर्ताओं का मनोबल हम बढ़ाएंगे।

Related posts

Leave a Comment