रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद…

वीर बालकों की शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषय

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड संतरा बाड़ी दुर्ग स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मानवता को बचाने के लिए वीर बालकों ने एक मिसाल कायम की। आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है।

सात और नौ वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली। मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है।

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मुगलों से हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया।

उन्होंने कहा कि हमारे समाज में प्रेरणा के विषय हैं, तो हम दुनिया में क्यो जाएं। हमारे समाज का मान बिंदु यही होना चाहिए और इसे समाज के बीच रखना चाहिए।

उनकी शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषय है। उन वीर बालकों की शहादत को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूॅ।

Related posts

Leave a Comment